स्वर्ण कोकिला लता मंगेशकर के नाम का खुलेगा वृद्धाश्रम

by sadmin

भारत की स्वर्ण कोकिला लता मंगेशकर इसी साल हम सभी को छोड़कर चली गईं। लता मंगेशकर भले ही चली गई हैं, लेकिन वह अपने गानों के जरिए हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी। मंगलवार देर रात को लता मंगेशकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट हुआ। इस पोस्ट के जरिए बताया गया कि लता मंगेशकर के एक सपने को पूरा किया जा रहा है। पोस्ट में लता मंगेशकर की फोटो शेयर की है और लिखा है, ‘स्वर मौली भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का ड्रीम प्रोजेक्ट था। यह एक वृद्धाश्रम है, स्पेशयली उनके लिए जो म्यूजिक या आर्ट, सिनेमा और थिएटर के लोग हैं।’ ‘इस फाउंडेशन का अहम मुद्दा है कि उन आर्टिस्ट को घर देना जो अपनी जिंदगी में काफी मुश्किलें झेल रहे हैं। स्वर मौली फाउंडेशन धर्मनिरपेक्ष और गैर लाभकारी संगठन है।’ फैंस इस पोस्ट के जरिए लता मंगेशकर के बड़े दिल की तारीफ कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment