केरल में मंकीपॉक्स के दो मामले, आईसीएमआर ने कहा चिंता की बात नहीं, सरकार पूरी तरह से सतर्क

by sadmin

नई दिल्ली । केरल में मंकीपॉक्स के दो मामले आने के बाद देश में चिंता की लकीरें बढ़ गई है। केंद्र इस बीमारी को लेकर अभी से सतर्क हो गई है, राज्यों को भी इस लेकर सतर्कता बरतने को कहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर बाहर से आने वाले यात्रियों को सघन स्वास्थ्य जांच का आदेश दिया गया है। इस बीच लोगों में इस बात को लेकर भय है कि क्या यह बीमारी कोरोना की तरह पूरे देश में फैलेगी। पुणे स्थित इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रज्ञा यादव ने कहा है कि फिलहाल देश में यह बीमारी नियंत्रण में है, इस लेकर पैनिक करने की कोई आवश्यक्ता नहीं है। डॉ.यादव ने कहा कि अभी तक हमारे यहां दो मामले की पुष्टि हुई है। मोदी सरकार पहले से ही सतर्क है और हर तरह की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। डॉ प्रज्ञा ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान सिस्टम ने बहुत कुछ सीखा है। आम लोग भी अब काफी प्रशिक्षित हो गए हैं और उन्हें पता है कि वायरस के नमूने और मरीजों के साथ कैसे हैंडल किया जाए। उन्होंने कहा कि जब दुनिया में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था, तभी से सरकार इस पर नजर रख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस संबंध में पत्र लिखकर सूचित कर दिया था। तब से इसके लिए राज्यों में आइसोलेशन वार्ड भी बन गए हैं। इसकारण घबराने की जरूरत नहीं है। दो  मामले के बावजूद स्थिति नियंत्रण में है।

Related Articles

Leave a Comment