55
गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान रेडी-टू-ईट को चखकर गुणवत्ता की जांच की। बैठक में उपस्थित राजिम विधायक अमितेश शुक्ल सहित अधिकारियों ने भी रेडी-टू-ईट का स्वाद चखा। मंत्री भगत ने कहा कि सरकार रेडी-टू-ईट के तहत दी जाने वाली पैक्ड भोजन की गुणवत्ता की जांच की और निरंतर रेडी-टू-ईट की क्वालिटी मेंटेन करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि जिले के 47 सेक्टर में 1460 आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी-टू-ईट का वितरण किया जा रहा है। रेडी-टू-ईट का निर्माण छतीसगढ़ राज्य बीज निगम द्वारा किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने केंद्रों में रेडी-टू-ईट का वितरण महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए।