अमिताभ बच्चन ने पहनी अजीबो-गरीब ड्रेस

by sadmin

अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी वह चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें उनका लुक देखने लायक है। इन तस्वीरों को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वह व्हाइट कलर की हुडी टीशर्ट के साथ ढीलाढाला पाजामा पहने नजर आ रहे हैं। देखने में यह ऐसे लग रहा है, जैसे कोई स्कर्ट हो। इस तस्वीर पर फैंस के काफी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।जल्द ही अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के साथ फैंस के बीच लौट रहे हैं। इस बार शो शुरू होने से पहले ही अपने शानदार प्रोमो की वजह से चर्चा में हैं। अमिताभ बच्चन ने अपना यह लुक केबीसी के सेट से ही साझा किया है। इसके साथ उन्होंने काफी मेजादर कैप्शन लिखा है। ‘पहनने को दे दिया पजामा,लगा साड़ी को फाड़ा, आगे छोटी जेब दे दी,और पीछे लगा है नाड़ा।’ अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने सरप्राइज इमोजी पोस्ट किए हैं।

Related Articles

Leave a Comment