दो बजे तक के लिए स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

by sadmin

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने तमाम मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध करने वाले सांसद हाथ में तख्ती लेकर नारेबाजी कर रहे थे। हंगामे को बढ़ता देख लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामे के भेंट चढ़ते नजर आ रही है। विपक्षी दलों के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्षी दलों ने महंगाई और मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार पर हमला बोला। कार्यवाही शुरू होने से पहले भी संसद के बाहर विपक्ष ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Comment