वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखेंगी काजोल

by sadmin

ओटीटी इस समय बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे अपने अभिनय का हुनर दिखा रहे हैं। कई सितारों के डूबते करियर को ओटीटी ने सहारा देते हुए थाम लिया है। जहां एक तरफ बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर अपने ओटीटी प्रॉजेक्ट की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, वहीं इस लिस्ट में अब मशहूर अभिनेत्री काजोल का भी नाम शामिल होने जा रहा है। अभिनेत्री जल्द ही ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर अपना वेब सीरीज डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड की मशहूर काजोल अब अपने करियर को एक पायदान ऊपर ले जा रही हैं। काजोल अब ओटीटी वेब सीरीज का रुख कर रही हैं। वह इस आगामी हॉटस्टार स्पेशल सीरीज में दर्शक को एक बिल्कुल नए अवतार में दिखाई देंगी। इस सीरीज को ‘द फैमिली मैन’ के लेखक सुपर्ण वर्मा बनाएंगे। इस सीरीज में काम करने के अलावा काजोल  फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में अभिनेत्री रेवती के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। इसके अलावा, वह जयललिता की बायोपिक ‘ससी ललिता’, धनुष के साथ तमिल फिल्म  ‘वेलाइल्ला पट्टाधारी 3’ में अभिनय करती नजर आएंगी।

Related Articles

Leave a Comment