कोहली ने शास्त्री को ऑफर की शैंपेन

by sadmin

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत ने पांच विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए थे। भारत के लिए यह लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था।शुरुआत में टीम इंडिया लड़खड़ाई और 72 रन पर चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद लगा कि पिछले मैच की तरह एक बार फिर टीम इंडिया छोटे स्कोर पर सिमट जाएगी और मैच के साथ सीरीज भी गंवा देगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने शातकीय साझेदारी कर भारत की जीत तय कर दी थी। इसके बाद पंत और जडेजा ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।

Related Articles

Leave a Comment