सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में होने की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में नव्या और सिद्धांत को मुंबई में एक बार फिर साथ में स्पॉट किया गया है। नव्या नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी को एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल कर कार में बैठते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं कार में बैक सीट पर बैठने के बाद नव्या नंदा को अपने फेस को एक कपड़े से ढकते हुए भी नजर आ रही हैं। नव्या पैपराजी से अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उनकी फोटोज कैमरे में कैद हो गईं। दोनों के वायरल फोटोज और वीडियो के सामने आने के बाद से एक बार फिर दोनों के अफेयर की खबरे उड़ने लगी हैं। इससे पहले भी नव्या और सिद्धांत को कई मौकों पर साथ में देखा जा चुका है। लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन, अब तक इन दोनों की ओर से अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं दोनों ने इस बात की पुष्टी नहीं की है।
58
previous post
वरुण धवन ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद
next post