मुख्यमंत्री से गरियाबंद जिले के कोसरिया महरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

by sadmin

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में गरियाबंद जिले के कोसरिया महरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।  कोसरिया महरा समाज के अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना सहित विभिन्न किसानों के हित में शुरू किए गए योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को काष्ठ से तैयार किए भगवान गणेश की मूर्ति भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर कोसरिया महरा समाज के पदाधिकारी  हुमेंद्र, गजेंद्र, कंचन, योगीराज सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment