65
बूंदी कोर्ट में सोमवार को अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ दर्ज केस की सुनवाई होगी।पायल को आज कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। मामला अभिनेत्री के कमला नेहरू और इंदिरा गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी करने को लेकर जुड़ा है। कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने पायल रोहतगी के खिलाफ देवपुरा सदर थाने में केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद दिसंबर 2019 में बूंदी पुलिस ने अभिनेत्री को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था। मामले में वो जेल भी जा चुकी हैं। वे दिसंबर 2019 में जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद ही बूंदी कोर्ट से गैरहाजिर चल रही हैं। पायल रोहतगी कई बार कांग्रेस परिवार पर निशाना साध चुकी हैं। उन्होंने कांग्रेस परिवार के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। पायल के वीडियोज को लेकर काफी बवाल मच चुका है।