राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 70 की उम्र में फिर बनेंगे पिता

by sadmin

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही पिता बनने वाले हैं। 69 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति 39 वर्षीय अलीना काबेवा से पहले ही दो बच्चों को जन्म दे चुकी हैं। अब दंपति एक बेटी की उम्मीद कर रहे हैं। पुतिन की गर्लफ्रेंड अलीना कबाएवा पूर्व जिमनास्ट हैं और पुतिन के तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। पुतिन इस खबर से खुश नहीं हैं और कथित तौर पर उन्होंने कहा, ‘मेरे पर्याप्त बच्चे हैं और बहुत समय पहले मेरी पर्याप्त बेटियां थीं।’ ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता व जिमनास्ट अलीना और पुतिन के अफेयर की अफवाह समय-समय पर उड़ती रहती हैं। अलीना अपने खुफिया रिलेशनशिप को लेकर काफी मशहूर हैं। पुतिन ने कभी सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार नहीं किया कि उनके कितने बच्चे हैं। लेकिन पूर्व पत्नी ल्यूडमिला ओचेरेत्नाया से पुतिन की बेटियां काफी मशहूर हैं। पुतिन की दोनों बेटियां बिजनेसवुमन मारिया वोरोत्सोवा और कैटरीना तीखोनोवा हाई प्रोफाइल महिलाएं हैं।

Related Articles

Leave a Comment