एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद भारत टी20 में इंग्लैंड से बदला लेना चाहेगा। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत ही बेहतरीन है। भारत अब तक इंग्लैंड से कोई टी20 सीरीज नहीं हारा है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया जीत दर्ज कर एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है। टीम इंडिया अब तक इंग्लैंड से कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है और इस सीरीज में भी यह रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। वह आईपीएल के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे। वहीं, जोस बटलर इंग्लैंड के नियमित कप्तान बनने के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
86
previous post