फसल बीमा के तहत बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई

by sadmin

धमतरी :जिले में उद्यानिकी फसलों पर पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए खरीफ वर्ष 2022-23 हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत खरीफ मौसम 2022 हेतु टमाटर, केला, बैंगन, मिर्च, अदरक, पपीता एवं अमरूद की फसल का बीमा किया जा सकता है। सहायक संचालक, उद्यान श्रीमती पूजा कश्यप ने बताया कि बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। जिले के लिए बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी को नोडल बनाया गया है। विभागीय अधिकारी, कर्मचारी इसमें तकनीकी सहयोग करेंगे।
    गौरतलब है कि एक जुलाई से 31 दिसम्बर तक की अवधि के टमाटर की फसल का बीमा के लिए प्रति हेक्टेयर एक लाख 20 हजार रूपये और किसान अंशदान प्रति हेक्टेयर पांच प्रतिशत के मान से छः हजार रूपये है। इसी तरह एक जून से 30 जून तक की केला की फसल के लिए बीमा राशि प्रति हेक्टेयर एक लाख 65 हजार रूपये, किसान अंशदान आठ हजार 250 रूपये, बैंगन एक जुलाई 2022 से 28 फरवरी 2023 तक के लिए प्रति हेक्टेयर 77 हजार रूपये, किसान अंशदान तीन हजार 850 रूपये, एक जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक की मिर्च फसल के लिए 90 हजार रूपये और किसान अंशदान चार हजार 500 रूपये बीमा राशि है। साथ ही एक मई 2022 से 28 फरवरी 2023 तक की अदरक फसल के लिए प्रति हेक्टेयर बीमा राशि डेढ़ लाख रूपये और किसान अंशदान राशि सात हजार 500 रूपये, एक मार्च 2022 से 31 मई 2023 तक के पपीता की फसल के लिए एक लाख 25 हजार रूपये, किसान अंशदान छः हजार 250 रूपये और एक जून 2022 से 28 फरवरी 2023 तक की अमरूद फसल के लिए बीमा राशि 45 हजार रूपये और किसान अंशदान दो हजार 250 रूपये तय किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment