रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां रायपुर में शासकीय आवास पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये लोगों से भेंट की। डॉ. डहरिया को लोगों ने क्षेत्रीय विकास कार्यो की जानकारी दी एवं अपनी समास्याओं के संबंध में आवेदन दिये। नगरीय प्रशासन मंत्री ने लोगों के आवेदनों पर हर संभव कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि डॉॅ. डहरिया से प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोग स्वस्फूत मिलने आते है और अपनी विभिन्न समास्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करते है।