184
नया रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में अब B.A. इन फिल्मेकिंग की भी पढ़ाई होगी कलिंगा यूनिवर्सिटी niira educom ( knowledge partner) के साथ एमओयू करके इस कोर्स को लॉन्च किया है जो कि इस सत्र से शुरू हो गई है यह एमओयू niira educom
के डायरेक्टर करण अग्रवाल, रंजय सिंह और नितेश झा एवं कलिंगा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ संदीप गांधी के बीच चेयरमैन डॉ राजीव कुमार की उपस्थिति में किया गया
Niira educom के बिजनेस कंसलटेंट अभिषेक चौधरी का कहना है कि इस कोर्स को लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है और एडमिशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है वर्ल्ड सिनेमा तेजी से आगे बढ़ रहा है, एक फीचर फिल्म के पूरे प्रोसेस को संक्षिप्त में इस कोर्स में कवर किया गया है।