64
दुर्ग /आज कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों में पदस्थ 4 कर्मचारियों को उनके साथियों के द्वारा सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। भू-अभिलेख शाखा से श्री आदित्य श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-2 ने 40 वर्ष, श्री शिशुपाल चंद्राकर सहायक अधीक्षक ने 39 वर्ष, श्रीमती आशा देशपांडे सहायक ग्रेड 2 ने 32 वर्ष और श्री भगवान दास बारले ने 32 वर्ष की एक लंबी सेवा प्रशासन को समर्पित की है। विदाई समारोह के इस अवसर पर दुर्ग के एसडीएम श्री मुकेश रावटे ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।