पाटन।पाटन नगर पंचायत के नया बस स्टैंड में फुटकर व्यापारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु हो गयाहै।
फुटकर व्यापारियों का कहना है कि नगर पंचायत उन्हें बेदखल कर उनकी जगह नई दुकानें बनाकर नीलामी के माध्यम से रसूखदारों को आवंटन की तैयारी कर रहा है जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है। नगर पंचायत प्रशासन ने उन्हें बेदखली का नोटिस भी थमा दिया है इसके खिलाफ उन्होंने उचित मंच पर सुनवाई की अपील भी की लेकिन उनकी फरियाद को अनसुना कर दिया गया। लिहाजा अब उनके पास आंदोलन के अलावा कोई भी दूसरा रास्ता नहीं है। गौरतलब है कि बस स्टैंड में विगत 15 वर्षों से करीब 35 से 40 फुटकर व्यापारी व्यापार करके अपने परिजनों का भरण पोषण करते आ रहे है। दरअसल उक्त स्थान पर नगर पंचायत के द्वारा स्थाई पक्की दुकानें बनाकर नीलामी के माध्यम से आवंटित किया जाना प्रस्तावित है दुकानदारों का कहना है कि शासकीय बोली के माध्यम से दुकान ले पाना गरीब फुटकर व्यापारियों के लिए संभव नहीं होगा। उनकी पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए इस अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर जाकर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने पुरजोर समर्थन किया है और उनकी मांगों को जायज बताते हुए कहा कि शासन के इस हिटलरशाही फरमान से गरीब फुटकर व्यापारियों की कमर टूट जाएगी इसलिए प्रशासन को उनकी मांगों पर अमल करना चाहिए। धरना स्थल पर नेता प्रतिपक्ष योगेश भले व्यापारी संघ के अध्यक्ष हर्ष भाले महिला मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती उपासना चंद्राकर नगर पंचायत पाटन के पूर्व उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर नाग युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कुणाल शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता केशव बंछोर जिला युवा मोर्चा के मंत्री केवल देवांगन युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री सागर सोनी
फुटकर व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिवानंद सिन्हा, उपाध्यक्ष होमलाल धीवर ,जय प्रकाश देवांगन,कोषाध्यक्ष सुखनंदन देवांगन,सचिव प्रमोद ठाकुर उपसचिव भगवती सिन्हा,घनश्याम ढीमर,,मनीष कौशिक,बलराम देवांगन,निजाम अली,राज कुमार कौशिक,लल्ला यादव,सुशील साहू,डोमन,मिथलेश,रोशन ढीमर,धर्मेंद्र कुमार,सूर्यकांत ढीमर,महेंद्र वर्मा,इमरान,राकेश सेन,रजनीकांत देवांगन,ओमप्रकाश,वसीम अली,गिरवर सिन्हा,अजय लहरी,रोशन,मंगल तारे,नीरज देवांगन,कौशल चक्रधारी,आनंद देवांगन,ईशुपंडरिया,नरेंद्र देवांगन,रवि देवांगन,विक्रम देवांगन सुरेंद्र पटेल,पवन सिन्हा,तारणी देवांगन,जय प्रकाश देवांगन,गजेंद्र ठाकुर,ठाकुर देवांगन,बोधन निर्मल व बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।
70
previous post