62
दुर्ग। भाजपा मध्य मंडल पाटन द्वारा शक्ति केन्द्र पाटन में राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय,महान शिक्षाविद्,प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में मरीजों को फल वितरण कर मनाया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,दिलीप साहू कार्यक्रम प्रभारी,खेमलाल साहू मंडल अध्यक्ष मध्य,उत्तर मण्डल अध्यक्ष लोकमणी चन्द्राकर,उपासना चन्द्राकर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष,हरिशंकर साहू,होरी लाल देवांगन,सरजू मरकाम,दामोदर चक्रधारी,योगेश भाले नेता प्रतिपक्ष,हर्ष भाले,श्रीमती रानी बंछोर,श्रीमती निशा सोनी,केशव बंछोर,संतराम कुम्भकार,केवल देवांगन,कुणाल शर्मा ,सागर सोनी व कार्यकर्ता उपस्थित थे