नई दिल्ली । हवाई यात्रा के दौरान कभी-कभी विमान में कुछ समस्या आती है तो उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ जाती है। हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर भी एक विमान में आग लगने के बाद आपात लैंडिंग कराई गई थाी। इसे देखते हुए ही दिल्ली एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने बचाव कार्यों का जायजा लिया, जिसमें पता चला कि दिल्ली एयरपोर्ट पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विमान की दस मिनट में लैंडिंग हो सकती है। इसके साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी उपाय भी किए जा सकते हैं, सामन्य तौर पर विमान की आपात लैंडिंग के लिए 20 मिनट का समय होता है। दिल्ली एयरपोर्ट पर पाया गया कि आपात लैंडिंग के लिए हाईअलर्ट घोषणा के बाद 10 मिनट के अंदर ही आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी उपाय मौजूद मिले। जिसमें 10 मिनट के अंदर ही फायर, मेडिकल सहित सभी उपाय मौजूद दिखे। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर 24 घंटे में अस्थायी अस्पतालों में पांच डॉक्टर भी मौजूद रहते हैं। बता दें कि आपात लैंडिंग की सूचना के बाद ही विमान को रनवे पर उतारने के लिए सामन्य तौर पर 20 मिनट का समय लगता है और इसके पहले सभी एजेंसियां रनवे पर पहुंच जाती हैं।
61