116
दुर्ग/ नगर पालिक निगम मानसून पूर्व शहर में चल रहे जाम नालियों की सफाई कार्य का आज सुबह 6 : 00 बजे नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने जायजा लिया। इंद्रिरा मार्केट पार्किंग स्थित दुकान अग्रवाल स्वीट्स के संचालक के द्वारा नाली को जाम करने और कचरा डालने पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई और 10 हजार का अर्थदंड भी लगाया। निगम आयुक्त ने चेतावनी दी है कि यदि नालियों की सफाई के बाद यदि कहीं कोई गंदगी व कचरा डालता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी व जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने नगर निगम के सफाई अमले को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि जहां भी नालियों को जाम करने वाले की जानकारी मिलती है उस पर जुर्माना की कार्रवाई करें। बता दें कि इन दिनों मानसून पूर्व नालियों की सफाई का काम चल रहा है। जाम नालियों से मलबा निकाला जा रहा है। प्रतिदिन निगम आयुक्त हरेश मंडावी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। सफाई के दौरान उक्त स्थल से निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा मलबा निकाला गया है और साफ किया।निगम आयुक्त श्री मंडावी ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दिवान व नोडल अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किया है कि नगर में गंदगी फैलाने वालों पर अर्थदण्ड की कार्रवाई करें। आयुक्त ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सार्वजनिक नाली जाम न करें, साफ-सफाई कार्य में नगर निगम के कर्मचारियों का साथ दें। नाली जाम होने से वर्षा ऋतु में पानी के बहाव में दिक्कत होती है जिससे शहर में पानी भराव की समस्या उत्पन होती है।