मानसून से पहले दिल्ली में 96 प्रतिशत नालों की निकाली गाद

by sadmin

नई दिल्ली । दिल्ली में बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या होती है, लेकिन अब इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने मानसून से पहले ही तैयारियां कर ली हैं। दिल्ली नगर निगम एमसीडी के अनुसार 668 नालों से लगभग 87,000 मीट्रिक टन गाद निकाल ली गई है, एमसीडी ने दावा किया है कि उसने राजधानी के 96 प्रतिशत नालों में गाद निकालने का काम पूरा कर लिया है। इसके साथ ही इस महीने के अंत में बारिश आने से पहले मानसून की तैयारियों पर काम पूरा करने के लिए एजेंसियों ने 15 जून को अंतिम समय सीमा तय की है। दिल्ली में सबसे अधिक नालों का प्रबंधन करने वाले लोक निर्माण विभाग ने अपने 80 प्रतिशत से अधिक नालों से गाद निकालने का काम पूरा किया है। राजधानी में मानसून की शुरुआत से ठीक पहले एजेंसियां ​​बारिश के पानी को लेकर नालियों को साफ करने के लिए काम कर रही हैं ताकि बारिश का पानी आसानी से गुजर सके और ओवरफ्लो न हो। इसके बाद सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान न हों। मानसून से पहले की तैयारी को लेकर एमसीडी ने कहा कि अब तक 688 नालों से 87,000 मीट्रिक टन से अधिक गाद हटा दी है। नालों से निकाली गई गाद को लैंडफिल साइट पर भेजा जा रहा है और इसकी निगरानी आरएफआईडी टैग के जरिए की जा रही है। क्योंकि ये पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है। राजधानी में 2,064 किलोमीटर के नाले पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आते हैं और इनमें से 80 फीसदी से ज्यादा नालों की गाद निकालने का काम पूरा हो चुका है और 15 जून तक बाकी काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment