बारिश में किसी प्रकार की आपदा से निपटने भिलाई निगम तैयार

by sadmin

निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निगम के आला अधिकारियों की ली बैठक, आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम की होगी स्थापना, निगमायुक्त ने नोडल अधिकारी सहित अधिकारियों की नियुक्ति की
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए निगम प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है। महापौर नीरज पाल के निर्देश पर भिलाई निगम ने इसके लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने आपदा प्रबंधन को लेकर निगम के आला अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने आपदा से निपटने नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति कर दी है वही अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है। निगम में आपदा प्रबंधन से निपटने कंट्रोल रूम भी तैयार किया जाएगा। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी सदैव अलर्ट रहेंगे। बैठक में निगम आयुक्त ने कहा कि यदि आपदा में अतिक्रमण बाधा बन रही हो तो अभी से क्लियर कर ले, उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शहर में जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। आपदा से संबंधित सारी तैयारियां अधिकारी अभी से कर ले। हालाकि मानसून की शीघ्रता को देखते हुए निगम प्रशासन ने तैयारियां पुख्ता कर ली है। निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि जहां भी मुख्य सड़कों के किनारे नाली के समीप मलबा रखा हो उसे शीघ्र अति शीघ्र हटाने की कार्यवाही करें। बारिश के दिनों में मलबा नाली में चले जाने से नाली जाम होने का खतरा बढ़ सकता है। आपदा में किसी प्रभावित को शरण देने के लिए भवन भी चिन्हित किए जा रहे हैं। सक्शन यूनिट, सक्शन कम जैटिंग यूनिट, जेसीबी, डंपर, एप्पे, ट्रैक्टर आदि वाहने हमेशा तैयार रहेंगे। बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त रमाकांत साहू, सभी जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सभी सहायक अभियंता, सभी सहायक राजस्व अधिकारी, वाहन शाखा के अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।
पाइपलाइन लीकेज में ढिलाई बरती तो होगी कार्रवाई आयुक्त ने बैठक में कहा कि पाइप लाइन लीकेज जहां पर भी नजर आए तत्काल उसका स्थाई रूप से समाधान करें। पाइप लाइन लीकेज का अस्थाई समाधान कोई हल नहीं है उन्होंने कहा कि यदि स्थाई समाधान नहीं किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए उन्होंने स्वयं भी निरीक्षण करने की बात बैठक में कही।
सभी जोन आयुक्त से तैयारियों के ली जानकारी निगम आयुक्त ने सभी जोन आयुक्त से उनके क्षेत्रों में होने वाले जलभराव वाले स्थानों के बारे में सभी से जानकारी ली। इन क्षेत्रों पर विशेष सावधानी रखने के निर्देश उन्होंने दिए। जोन आयुक्तों ने बताया कि आपदा से निपटने सभी तैयारियां की जा रही है। वाहन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष रुप से अलर्ट रहने के निर्देश बैठक ने दिए गए हैं।
आपदा से निपटने 24 घंटे अलर्ट रहें-आयुक्त निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि आपदा के समय आपदा से निपटने सभी को विशेष रूप से 24 घंटे अलर्ट रहने की आवश्यकता है, सभी के मोबाइल नंबर सदैव चालू रहना चाहिए ताकि किसी प्रकार की विपरीत स्थितियों से निपटा जा सके, उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के संसाधनों को अद्यतन कर ले।
सभी जोन से पानी की होगी टेस्टिंग निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी जोन क्षेत्र से पानी का सैंपल लैब में परीक्षण हेतु भेजा जाए और रिपोर्ट के आधार पर इस अनुसार से आगे की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में जल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है जिसको देखते हुए पानी की सैंपलिंग आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Comment