सीसीएम में 131 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
दुर्ग / आज दिनाँक को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय, दुर्ग में एक जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘‘चिरायु’’ के अंतर्गत सफलता पूर्वक संचालित किया गया। जिसमें डॉ. अजय चौरसिया (कार्डियोथोरेसिक सर्जन) एवं डॉ. तुषार मालेवार (निश्चेतना विशेषज्ञ) की विशेष उपस्थिति से मरीज लाभांवित हुए। आज के इस शिविर में 131 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त किया ।
चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय, दुर्ग के अधिष्ठाता, डॉ. पी.के. पात्रा एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहर राव देशकर के कुशल नेतृत्व में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन गुप्ता, डॉ. राहुल ठाकुर, डॉ. चन्द्र प्रकाश साव, मेडिसीनरू डॉ. ज्योत्सना भारती, डॉ. अमरनाथ तारक, डॉ. मनीष यादव, सर्जरी रू डॉ. हर्षा रामटेके, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनम्रता शुक्ला, डॉ. प्रीतम राज कुर्रे, डॉ. सुकृति सिंह मौर्य, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. किरण चंद्र पंकज, डॉ. आकांक्षा तिवारी, पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा वर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा गंगेश्री डॉ. लाकेश कुमार साहू, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कलेन्द्री कुमार, डॉ. दीपिका रंगारे, डॉ. शिखा कश्यप ने अपना अभुतपूर्व योगदान दिया।
इसमें डॉ. जे.पी. मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग एवं नेहा राजपूत तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्रीवास्तव व एस. एम. सी. हार्ट इस्टीट्यूट से डॉ. शेजु थॉमस ने भी अपनी उपस्थित दी।
गौरतलब है कि विगत 13 जून से ही चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय, दुर्ग में बाह्य रोग विभाग का शुभारंभ हुआ है एवं रोगियों के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की जा रही है इसलिए अल्प समय में ही अंचल के रोगियों में इसके प्रति बहुत उत्साह देखा जा रहा है।
69