बीजिंग । चीन ने 18 महीने बाद भारतीय नागरिकों के लिए एक बार फिर से वीजा आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। चीन ने नवंबर 2020 से भारतीयों और भारत से आने-जाने वाली उड़ानों पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है, जिसमें लिखा है सभी क्षेत्रों में काम और उत्पादन को फिर से शुरू करने के लिए चीन जाने वाले विदेशी नागरिक और उनके साथ आने वाले परिवार के सदस्य वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि इसमें साफ तौर पर यह नहीं बताया गया है कि अपने कॉलेज जाने का इंतजार कर रहे भारतीय छात्र भी वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं। नोटिस में यह बात साफ कही गई है कि पर्यटन और अन्य निजी उद्देश्यों के लिए वीजा आवेदन अस्थाई रूप से निलंबित है। मार्च में चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने वीजा शुरू करने को लेकर बातचीत की थी।
जयशंकर के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के बाद चीन कुछ भारतीय छात्रों को वापसी की अनुमति देने के लिए सहमत हो गया था। चीन लौटने वाले छात्रों की एक लिस्ट भी उपलब्ध कराई गई थी। प्रसार भारती के मुताबिक भारतीय छात्रों के वापसी के मुद्दे को अलग-अलग संभाला जा रहा है। पिछले दो सालों से भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय चीनी अधिकारियों के साथ छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की वापसी का मुद्दा लगातार उठाते रहे हैं।
चीन द्वारा छात्रों को वीजा न उपलब्ध कराने पर भारत सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाया था। अप्रैल में सरकार ने चीनी नागरिकों के पर्यटक वीजा सस्पेंड कर दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विश्वविद्यालय में लगभग 22,000 भारतीय छात्र हैं। लेकिन वीजा नहीं मिलने से इनकी पढ़ाई रुकी हुई है। इस बात की लगातार शिकायतें मिली हैं कि पढ़ाई रुकने से छात्र और उनके परिवार मानसिक तनाव, वित्तीय घाटे से जूझ रहे हैं।
66