आजादी का अमृत महोत्सव एवं अंतरराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम डून्डेरा में नारी सशक्तिकरण के तहत एवं नारी को आत्मनिर्भर बनाने के लिये, भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उतरदायित्व विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के सहयोग से “बांस शिल्प प्रशिक्षण शिविर” का उदघाटन दिनांक 10 मार्च, 2022 को किया गया था। इस प्रशिक्षण के लिये ग्राम डून्डेरा की 20 महिला प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया तथा उन्हें तीन माह तक (दिनाक 10 मार्च, 2022 से 09 जून 2022) प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को 3000 रूपये प्रति माह छात्रवृति भी प्रदान किया गया।
इसी तारतम्य में दिनाँक 13 जून, 2022 को बांस शिल्प प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडीसी एवं बीई) श्री संजय धर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (आई एण्ड ए) श्री असित साहा उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडीसी एवं बीई) श्री संजय धर ने अपने उदबोधन में कहा कि यह समापन नहीं बल्कि आपके प्रयासों की शुरुआत है। आपके हाथों में जो कौशल प्राप्त हुआ है उसे आमदनी का जरिया बना कर परिवार को सशक्त करें।
विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (आई एण्ड ए) श्री असित साहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हुनर आपको जीवन एवं समाज में आमदनी के अतिरिक्त सम्मान भी देगा। साथ ही यह भी कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से नारी आर्थिक रूप से सशक्त बनेगी और स्वयं एवं परिवार के लिये रोजगार उत्पन करने में सक्षम होगी।
इस अवसर पर सीएसआर विभाग के प्रबंधक श्री सुशील कामडे ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों का स्वागत प्रबंधक श्री सुशील कामडे एवं सहायक प्रबंधक विवेक मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी रजक ने किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण, स्व सहायता समूह की महिलाएं, सीएसआर विभाग के कार्मिक बुधेलाल, सीता सिन्हा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।