मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में दो मंजिला इमारत ढही

by sadmin

मुंबई के बांद्रा इलाके में गुरुवार देर रात 2 मंजिला आवासीय इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। मलबे के भीतर अभी भी तीन से चार लोग दबे हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है। अधिकारी ने कहा कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास महाराष्ट्र नगर इलाके में ग्राउंड प्लस दो मंजिला ढांचा देर रात 12.30 बजे गिर गया। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही बचाव दल को वहां भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम के फायर ब्रिगेड, पुलिस और वार्ड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि घायलों का इलाज नजदीकी भाभा अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Leave a Comment