विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल से पूरे क्षेत्रों का किया आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निरीक्षण

by sadmin

भिलाई निगम के हस्तक्षेप के बाद बीएसपी ने बेक लाइन की सफाई की प्रारंभ, जलकुंभी हटाने काम भी किया शुरू, परंतु शुद्ध पेयजल प्रदाय करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त प्रकाश सर्वे विश्व साइकिल दिवस के दिन शुक्रवार को साइकिल पर बीएसपी क्षेत्र के निरीक्षण में निकले। यह पहली दफा नहीं है कि आयुक्त साइकिल से निकले थे वह समय-समय पर मॉर्निंग विजिट में निरीक्षण के दौरान साइकल से सकरी गलियों एवं तंग क्षेत्रों का दौरा करते आ रहे हैं। उन्होंने साइकिलिंग को फिजिकल एक्सरसाइज का अच्छा माध्यम बताया। आयुक्त, बीएसपी के सर्वप्रथम सेक्टर 8 तथा सेक्टर 9 के कई घरों में पहुंचे उन्होंने स्थानीय रहवासियों से शुद्ध पेयजल प्रदाय होने को लेकर फीड बैक लिया। रहवासियों ने बताया कि पानी अभी भी शुरुआती दौर में गंदा आ रहा है, निगमायुक्त ने कई जगहों से पानी का सैंपल कलेक्शन करवाया और जांच के लिए लैब भेजने के निर्देश दिए। शुद्ध पेयजल को लेकर बीएसपी प्रबंधन ने अभी तक कोई ठोस कदम अख्तियार नहीं किया है। हालांकि निगम के हस्तक्षेप के बाद नाला सफाई एवं बैक लाइन की सफाई बीएसपी ने प्रारंभ किया है। आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बीएसपी क्षेत्र के सेक्टर 6 इस्पात क्लब के बाजू वाले नाले का निरीक्षण किया, स्लो प्रोग्रेस के चलते उन्होंने वहीं दूरभाष के माध्यम से बीएसपी के अधिकारियों को कार्य में गतिशीलता लाने और चैन माउंटेन बढ़ाकर नाले की अति शीघ्र सफाई करने कहा। उल्लेखनीय है कि बीएसपी क्षेत्र से जलकुंभी नाला के माध्यम से जाकर माइलस्टोन के समीप वाले नाले में फस जाता है जिसके कारण बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आयुक्त ने सेक्टर 4 में पहुंचकर बैक लाइन की सफाई भी देखी यहां पर सफाई कार्य किया जा रहा था स्थानीय पार्षद की उपस्थिति में उन्होंने सफाई कार्य का अवलोकन किया। पार्षद ने बताया कि बीएसपी द्वारा बैक लाइन की सफाई ठीक से नहीं की जा रही है, सिर्फ बैक लाइन में घास की कटाई की जा रही है, जबकि रहवासियों द्वारा बैक लाइन की ओर फेंके गए कचरे, कूड़े को हटाने का कार्य किया जाना चाहिए। आसपास के निवासियों ने बताया कि कूड़ा एवं कचरा इतना ढेर हो गया है कि वह घरों के निचले तल से ऊंचा हो गया है, जिसके कारण बरसात के दिनों में बीएसपी के क्वार्टरों में पानी घुसने की समस्या हो सकती है। बैक लाइन की सफाई के लिए मिट्टी की थोड़ी सी खुदाई कर कचरे की पूरी तरह सफाई किया जाना आवश्यक बताया। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त एन आर रत्नेश, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीके सैमुअल एवं चंदन शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment