एलियन की परिकल्पना कोरी नहीं, एक, दो नहीं बल्कि चार एलियन सभ्यताएं मिल्की वे से करेंगी धरती पर हमला

by sadmin

मैड्रिड । ब्रह्मांड में एलियंस की परिकल्पना कोरी नहीं है इनको लेकर धरती के लिए खतरा बताने वाला एक और दावा सामने आया है। एक शोधकर्ता का मानना है कि हमारी आकाशगंगा मिल्की वे में 4 एलियन सभ्यताएं मौजूद हैं जो धरती पर हमला कर सकती हैं। स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ वीगो में पीएचडी कर रहे अल्बर्टो कैबलेरो ने कहा कि उन्होंने 1977 में डिटेक्ट किए गए ‘डब्ल्यूओडब्ल्यू सिग्नल’ के सटीक स्रोत का पता लगाया है। वाइस न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि उनकी रिसर्च को एक ‘कल्पना’ माना जा रहा है। अल्बर्टो के रिसर्च पेपर का उद्देश्य अन्य वैज्ञानिकों को चेतावनी देना और एलियन सभ्यताओं की एक संख्या बताना है जो अंतरिक्ष में भेजे जा रहे मैसेज का जवाब दे सकते हैं। अपने पेपर में उन्होंने पृथ्वी पर हो चुके आक्रमणों की संख्या भी बताई है जिसमें डब्ल्यूओडब्ल्यू सिग्नल भी शामिल है।
अल्बर्टो का अनुमान है कि चार एलियन सभ्यताएं हमारे ग्रह पर हमला कर सकती हैं। उन्होंने वैज्ञानिकों को मैसेजिंग एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस (एमईटीआई) का इस्तेमाल करने में सावधानी बरतने की भी चेतावनी दी है। वाइस से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम दूसरी दुनिया के लोगों के दिमाग के बारे में नहीं जानते हैं। दूसरी दुनिया की सभ्यता के लोगों के पास बिल्कुल अलग रासायनिक संरचना वाला दिमाग हो सकता है। संभवतः उनके पास सहानुभूति न हो या उनके पास और ज्यादा मनोवैज्ञानिक व्यवहार हों।’
शोधकर्ता ने कहा, ‘मैंने इसी तरीके से अध्ययन किया है जिसकी कुछ सीमाएं हैं क्योंकि हमें नहीं पता कि एलियंस का दिमाग कैसा है।’ वैज्ञानिक का कहना है कि एक रहस्यमय सिग्नल हमारे जैसे ही एक दूसरे सौरमंडल से एलियंस ने लगभग आधी सदी पहले भेजा था। इसे ‘डब्ल्यूओडब्ल्यू सिग्नल सिग्नल’ के नाम से जाना जाता है। 15 अगस्त 1977 को रेडियो सिग्नल रिसीव किया गया। जो करीब एक मिनट लंबा था। इस सिग्नल पर वैज्ञानिक सालों तक काम करते रहे।

Related Articles

Leave a Comment