नई दिल्ली । भारत में मानसून की एंट्री हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून 29 मई को ही मेहरबान हो चुका है, जबकि इसके आने की औसत तारीख एक जून मानी जाती है। मंगलवार को मानसून केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ रहा है, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। आईएमडी ने बेंगलुरू में 2 जून से बारिश शुरू होने का अनुमान लगाते हुए कर्नाटक के 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र में इस बार मानसून के एक हफ्ते पहले पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच, आईएमडी ने मंगलवार को अपने दूसरे पूर्वानुमान में बताया कि देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार सामान्य रहेगा।
उत्तर केरल, कर्नाटक और मध्य तमिलनाडु में मानसूनी बारिश के लिए इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है, क्योंकि अगले दो दिनों तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है। मानसून ने अभी रफ्तार नहीं पकड़ी है और इन इलाकों में अच्छी बारिश नहीं हुई है। पिछले 24 घंटों में केरल के 14 में से 8 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश अलाप्पुझा और कोट्टायम में ही दर्ज की गई, जो क्रमशः 53 मिमी और 52 मिमी रही। दक्षिण केरल और माहे में मंगलवार को भारी वर्षा की संभावना है। बाकी दक्षिणी राज्यों में 2 जून तक हल्की बारिश का ही अनुमान है। आईएमडी के अधिकारियों के अनुसार, जून के पहले सप्ताह में मानसून बेंगलुरु सहित राज्य के दक्षिणी हिस्सों में प्रवेश कर जाएगा। दक्षिणी कर्नाटक में मानसून की बारिश में तीन-चार दिनों की देरी हो सकती है, लेकिन पूरे राज्य में 7 जून से बारिश की उम्मीद है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों में बेंगलुरु में 7 मिमी तक बारिश होगी। 3-4 जून को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। महाराष्ट्र की बात करें तो दक्षिणी कोंकण क्षेत्रों और कोल्हापुर में मानसून की शुरुआत की सामान्य तिथि लगभग 9 जून रहती है, लेकिन इस साल इसके एक सप्ताह पहले आने की संभावना है। इधर, आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि मानसून के अधिकांश दक्षिणी प्रायद्वीपीय इलाकों में सामान्य तारीख से पहले पहुंचने का अनुमान है। आईएमडी ने मंगलवार को लंबी दूरी के अपने दूसरे पूर्वानुमान में बताया कि देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार सामान्य रहेगा और मात्रात्मक रूप से यह लंबी अवधि के औसत (एलपीए) का 103 प्रतिशत होगा। अगर ऐसा होता है तो यह लगातार चौथा साल होगा, जब भारत में मानसून सामान्य रहेगा।
महापात्र के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीप, मध्य भारत और कोर मानसून क्षेत्र (मध्य भारत के अधिकांश क्षेत्रों) में सामान्य से अधिक सामान्य वर्षा (एलपीए का 106 प्रतिशत) होने की संभावना है। आईएमडी प्रमुख ने बताया कि इस साल महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत के उत्तरी इलाकों सहित अधिकांश क्षेत्रों में जून से सितंबर के बीच अच्छी तरह बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि केरल, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, दक्षिणी असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के इलाकों में अगले चार महीनों के दौरान सामान्य से कम बारिश की संभावना है।
79
previous post