सुपरस्टार राम चरण से मिलने के लिए फैन ने की 264 km की पैदल यात्रा

by sadmin

साउथ सुपरस्टार राम चरण की काफी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में उन्हें एक फैन ने अनोखा गिफ्ट दिया। इस फैन ने अपने धान के खेत में उनका पोर्ट्रेट बनाया और फिर अपने खेत की फोटो फ्रेम करवाकर उनसे मिलने आया। इस फैन ने 264 किलो मीटर का लंबा सफर पैदल तय किया। जैसे ही यह बात राम चरण को पता चली वैसे ही वो उससे मिले और उसके साथ बैठकर फोटो भी खिंचवाईं। राम चरण बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर हैदराबाद स्थित अपने निवास पर फैन से मिले। फैन ने अपने खेत में राम चरण का धान से चेहरा बनाया था। जिसके बाद गडवाल जयराज ने उसकी फोटो फ्रेम कराकर राम चरण को तोहफे में दी। जयराज अपने साथ में चावल की बोरियां भी लेकर आए थे। साथ ही राम चरण ने जयराज के साथ फोटोज भी क्लिक करवाईं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। राम चरण फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आरसी 15’ की शूटिंग में बिजी हैं। शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नजर आएंगी। एक्टर इस फिल्म में IAS ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। राम चरण हाल ही में आई फिल्म ‘RRR’ में नजर आए थे।

 

Related Articles

Leave a Comment