आपका इतना बड़ा ‘मध्‍य प्रदेश’ कैसे हो सकता है – ममता ने अपने कार्यकर्ता से कहा

by sadmin

कोलकाता । बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ता के बढ़ते पेट पर कटाक्ष करते हुए कहा – आपका इतना बड़ा ‘मध्‍य प्रदेश’ कैसे हो सकता है। ममता का एक बैठक के दौरान अपनी पार्टी-तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता से उसके वजन के बारे में सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह कार्यकर्ता बयान दे रहा है, इसी दौरान ममता उसे रोककर कहती हैं, ” जिस तरह से आपका पेट बढ़ रहा है, आप किसी भी दिन गिर सकते हैं। क्‍या आप अस्‍वस्‍थ्‍य हैं?” इस कार्यकर्ता ने अपनी ‘बॉडी शेमिंग’ से नाराज हुए बिना कहा कि उसे न तो शुगर (डायबिटीज) है, न ब्‍लड प्रेशर और वह फिट है। उसने अगले कुछ मिनट में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को अपने वर्कआउट के बारे में बताने की कोशिश की। हालांकि इससे प्रभावित हुए बिना ममता ने अपनी बात जारी रखी। सीएम ने कहा, “निश्चित रूप से कुछ समस्‍या तो है। आपका इतना बड़ा ‘मध्‍य प्रदेश’ कैसे हो सकता है। ” हास्‍यबोध का परिचय देते हुए उन्‍होंने शरीर के ‘मध्‍य भाग’ के लिए राज्‍य के नाम का इस्‍तेमाल किया।

 

Related Articles

Leave a Comment