खिताबी मुकाबला हारकर भी राजस्थान रॉयल्स को मिले इतने करोड़ रुपये

by sadmin

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 के फाइनल में जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता था तो सभी को ऐसा लगा था कि सैमसन की किस्मत बदलने वाली है, क्योंकि इसी सीजन के 16 में से 13 मैचों में वे टॉस हारे थे। ऐसे में फाइनल में टॉस जीतना किस्मत की बात थी, लेकिन अगले कुछ ही घंटों में टीम की किस्मत ने पलटा मार दिया और टीम फाइन मैच हार गई। हालांकि, इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स को मोटी रकम आईपीएल के आयोजकों से मिली है।राजस्थान की टीम आईपीएल के पहले सीजन की विजेता थी, लेकिन अब 14 साल बाद भी आईपीएल की ट्रॉफी उठा नहीं सकी। गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान की टीम को 7 विकेट से हराकर आईपीएल की ट्रॉफी डेब्यू सीजन में अपने नाम की। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने धैर्य के साथ खेला और खिताबी मैच जीतने में सफलता हासिल की। खुद कप्तान हार्दिक ने टीम का आगे बढ़कर नेतृत्व किया। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए और बल्लेबाजी करते हुए लो स्कोरिंग मैच में 34 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Related Articles

Leave a Comment