आर्यन खान अपनी लिखी सीरीज पर काम करने जाएंगे US

by sadmin

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। इसके बाद से ही इंडस्ट्री में खबरे हैं कि अब आर्यन अपनी सीरीज में काम करने के लिए यूएस जाएंगे। वो वहां जाकर अपने प्रोजेक्ट को और डेवलेप करेंगे। इस शो को खुद आर्यन ने लिखा है और वही इसे डायरेक्ट भी करेंगे। आर्यन की वेब सीरीज को पहले ही एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म ने अप्रूव कर दिया है। वह जेल से बाहर आते ही इस सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि कुछ दिनों पहले मुंबई में ही उन्होंने एक टेस्ट शूट भी रखा था। इसमें उनके साथ इंडस्ट्री के यंग टैलेंट्स शामिल थे। अब आर्यन US जाकर वहां के सीनियर राइटर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम करेंगे। बता दें, NDPS कोर्ट ने आर्यन को शर्त के साथ जमानत दी थी। इसमें एक शर्त यह भी थी कि वह देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। इसीलिए आर्यन अभी तक इंडिया में ही रहकर सीरीज के ऊपर काम कर रहे थे।

 

Related Articles

Leave a Comment