लाइब्रेरी में छिड़ी किताबों पर बात…

by sadmin

लाइब्रेरी में छिड़ी किताबों पर बातलाइब्रेरी में छिड़ी किताबों पर बात
स्वामी आत्मानन्द स्कूल जगदलपुर की लाइब्रेरी में आज बच्चों ने मुख्यमंत्री से किताबों पर रोचक चर्चा की। छात्रा भारती गोलछा ने मुख्यमंत्री से पूछा- आपकी पसंदीदा किताब कौन सी है ? मुख्यमंत्री ने भारती को बताया कि मुझे महापुरुषों की जीवनी पढ़ने का बहुत शौक है। मैंने महात्मा गांधी, नेहरू जी, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, सरदार पटेल, स्वामी विवेकानंद सहित अन्य महापुरुषों की जीवनी पढ़ी है। महापुरुषों के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। आपको भी ऐसी किताबें पढ़नी चाहिएचेतना ने मुख्यमंत्री से पूछा- सर क्या आपके स्कूल में लाइब्रेरी थी ? मुख्यमंत्री बघेल ने चेतना के प्रश्न पर अपने छात्र जीवन को याद करते हुए बताया कि मेरे स्कूल में इतनी अच्छी लाइब्रेरी नहीं थी, जैसी यहां है। चेतना ने मुख्यमंत्री से कहा- सर ये आपकी मेहरबानी है। मुख्यमंत्री ने कहा- नहीं, ये आपका हक़ है। अच्छी शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं प्राप्त करना आपका अधिकार है। वही आपको देने की हम कोशिश कर रहे हैंलाइब्रेरी में छात्रा श्रुति सरोज ने मुख्यमंत्री को बस्तर के ऊपर एक किताब भेंट की। मुख्यमंत्री ने बड़ी खुशी से बिटिया श्रुति की किताब स्वीकार की। और कहा कि आपने मुझे बस्तर पर किताब मुझे भेंट की, ये बहुत अच्छा लगा। हम जिस जगह रहते हैं वहां के बारे में हमें सारी जानकारी होनी चाहिए। अपने इलाके की भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशेषता का हमें ज्ञान होना चाहिए

 

Related Articles

Leave a Comment