200 करोड़ क्लब में शामिल हुई महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा

by sadmin

महेश बाबू और कीर्ति सुरेश स्टारर तेलुगू फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी है। फिल्म तेजी से कमाई कर रही है और आगे बढ़ती जा रही है। फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और फैन्स को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ याद आ गई है। सरकारू वारी पाटा फिल्म के आधिकारिक अकाउंट से फिल्म को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2022 की सबसे बड़ी ग्रॉसर बताया गया है। ट्वीट में लिखा गया है, ‘महेशा बाबू का स्वैग जारी है… ब्लॉकबस्टर एसवीपी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2022 की सबसे बड़ी ग्रॉसर फिल्म साबित हुई है। फिल्म 200 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है और उसकी कमाई जारी है।’फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ से अधिक हो चुका है। महेश बाबू और कीर्ति सुरेश के लिए ‘सरकारू वारी पाटा’ काफी अहम है। महेश बाबू आखिरी बार फिल्म ‘सरिलेरु नीकेवरु’ में दिखे थे, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को सिर्फ तेलुगू भाषा में ही रिलीज किया गया है, हालांकि फिल्म में अंग्रेजी सबटाइटल जरूर मौजूद हैं।

 

Related Articles

Leave a Comment