कमाल आर खान पर लिखी किताब को अमिताभ बच्चन ने किया लॉन्च

by sadmin

बॉलीवुड सितारों की फिल्मों के रिव्यू को लेकर कमाल आर खान खूब चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड में शायद ही कोई सेलिब्रिटी होगा जिसके लिए कमाल खान ने अपना ओपिनियन न दिया हो, वह अक्सर सितारों को भला-बुरा भी कहते नजर आते हैं और अपने विवादित बोलों की वजह से केआरके को खूब ट्रोल भी किया जाता है और अब अमिताभ बच्चन ने कमाल आर खान के जीवन पर लिखी किताब को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लॉन्च किया है। जिसके बाद केआरके ने उन्हें धन्यवाद भी दिया है लेकिन इस बात से यूजर्स खासा खफा नजर आ रहे हैं और बिग-बी से एक के बाद एक सवाल कर रहे हैं।अभिनेता अमिताभ बच्चन ने जैसे ही अपने ट्विटर हैंडल से केआरके की किताब को प्रमोट किया वैसे ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। रनबीर पुष्प द्वारा लिखी गई किताब मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल केआरके। कमाल आर खान की बायोग्राफी है। (जैसा की बताया गया)। इस किताब को अमिताभ बच्चन ने तो प्रमोट किया है है साथ ही कमाल आर खान ने भी ट्वीट कर लिखा,”मेरी जीवनी कॉन्ट्रोवर्शियल आज महानायक अमिताभ बच्चन सर द्वारा लॉन्च की गई है।

 

Related Articles

Leave a Comment