138
जापान के टोक्यो में जारी क्वाड सम्मेलन में रूस-यूक्रेन के बीच जंग का भी जिक्र हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन संकट क्षेत्रीय नहीं, वैश्विक मुद्दा है। बाइडन ने क्वाड की बैठक के दौरान कहा कि यह सिर्फ यूरोपीय मुद्दे से अधिक है। यह एक वैश्विक मुद्दा है।बाइडन ने जोर देते हुए कहा कि अमेरिका एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अपने करीबी घरेलू भागीदारों के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि रूस का यूक्रेन पर हमला केवल अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के मूलभूत सिद्धांतों के उन लक्ष्यों के महत्व को बढ़ाता है।