जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शनिवार को पूर्वी चीन सागर में चीन की गतिविधियों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वह सागर में चीन के विकास कार्यों से निराश हैं और यह सब ‘अस्वीकार्य’ है।पश्चिमी शहर क्योटो में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने राजनयिक माध्यमों से चीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।जापान के पीएम किशिदा ने कहा ‘बहुत निराशाजनक है कि चीन पूर्वी चीन सागर में एकतरफा विकास कर रहा है जब सीमाएं अभी तक निर्धारित नहीं हैं, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते’ बता दें कि जापानी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर पूर्वी चीन सागर में प्राकृतिक संसाधनों को विकसित करने के चीनी प्रयासों में वृद्धि की पुष्टि की थी। जिसमें जापान और चीन के बीच मध्य बिंदु के पश्चिम में शामिल क्षेत्र शामिल हैं। गौरतलब है कि दुनिया की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच स्थायी तनाव का एक स्रोत पूर्वी चीन सागर में छोटे द्वीपों और उनके आसपास के पानी पर विवाद है, जिसे जापान नियंत्रित करता है लेकिन चीन भी दावा करता है।
76
previous post