103
एक तरफ रूस-यूक्रेन में युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा तो दूसरी ओर सीरिया और इजरायल में एक बार फिर टकराव देखने को मिल रहा है। सीरिया में बीती रात इजरायल ने मिसाइल अटैक किया है। सीरियाई सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात राजधानी दमिश्क के दक्षिण में सैन्य स्थलों को इजरायली मिसाइल ने निशाना बनाया है। इस हमले में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है।सीरियाई सेना ने यह भी बताया है कि इजरायल की ओर से कई मिसाइल छाेड़ी गई थी। लेकिन एयर डिफेंस ने अधिकांश मिसाइलों को रोक दिया है, जिन्हें इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से दागा गया था।सरकार समर्थक शाम एफएम रेडियो ने कहा कि दमिश्क में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले के कारण उसके पास आग लग गई, जिससे दो उड़ानें स्थगित हो गईं।