ओयो होटल में मिला 6 माह का भ्रूण

by sadmin

नोएडा, उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक होटल के रूम में 6 माह का भ्रूण मिला है. दो दिन पहले पुलिस को होटल के एक कमरे में यह भ्रूण मिला था. यह मामला नोएडा के फेज 3 थाने का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. शुरुआती तौर पर एक कपल पर शक जताया जा रहा है, जो दो दिन के लिए होटल में रुका था. उनकी आईडी के जरिए जांच की जा रही है.
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि भ्रूण को लेकर सख्ती से जांच की जा रही है. मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बीते दिनों नोएडा में ओयो होटल में कई आपराधिक केस सामने आ चुके हैं.
थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है। सेक्टर-71 स्थित ओयो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस विधि की सहायता से आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को शक है कि महिला के साथ आया व्यक्ति डॉक्टर है। जिसने होटल में कमरा लेकर महिला का अवैध रूप से गर्भपात करवाया। पुलिस को शक है कि एनसीआर में कोई ऐसा गैंग सक्रिय है, जो अवैध रूप से गर्भधारण करने वाली महिलाओं और युवतियों का गर्भपात कराता है।

Related Articles

Leave a Comment