माता खीर भवानी के जल कुंड का रंग बदल रहा

by sadmin

गांदरबल, पिछले कुछ दिनों से इस जल कुंड का रंग लाल (Red Colour) होता दिख रहा है जिसके चलते यहां आए माता के भक्त परेशान हैं. एक महिला भक्त गुडी जूतशि ने बताया कि उन्हें यहां पर 10-15 दिन हो गए हैं लेकिन कुंड के पानी का रंग सही नहीं है. इससे पहले भी ऐसा ही रंग था जिसके बाद कोरोना (Corona) फैलना शुरू हुआ. अब फिर से ऐसा रंग आया है, ऐसा लगता है फिर से हालात खराब होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जब भी कोई विपदा आने वाली होती है तो इस कुंड में पानी का रंग बदलता रहता है.कश्मीरी पंडितों (जिनकी कुल देवी माता खीर भवानी हैं) के अनुसार जब भी कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में कोई भी विपदा आती है तो जल कुंड के रंग बदलने से संकेत मिलता है. तुलमुला गांव में स्थित माता खीर भवानी के इस मंदिर का जल कुंड खुद माता भवानी का स्वरूप माना जाता है और यह अपने रंग बदलकर आने वाली स्थितियों के संकेत देती है.

Related Articles

Leave a Comment