दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत आज गुरुवार को वार्ड 17,18 और 19 के शांति नगर स्थित शीतला मंदिर परिसर में जन समस्या समाधान शिविर में आयोजन किया गया.विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,निगमायुक्त हरेश मंडावी एवं एसडीएम विनय पोयाम ने शिविर में उपस्थित होकर आवेदनों पत्रों का लिया जायजा एवं शिविर में उपस्थित आवेदकों से उनकी मांग और शिकायतों को सुना और मौजूद विभागीय अधिकारियों को तत्काल उनकी समस्यों को निराकरण करने के लिए कहा।एसडीएम ने शिविर में उपस्थित आवेदकों से कहा की पट्टे से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों पर परीक्षा उपरांत त्वरित निराकरण किया रहा है। जनसमस्या समधान शिविर में जिसमें वार्ड 17,18 और 19 के नागरिकों की मूलभूत समस्या जैसे पानी, बिजली, सफाई,राशन कार्ड, पेंशन, नामान्तरण,आबादी पट्टा सहित अन्य समस्याओं हेतु लगाया गया. जिसमें नागरिको की समस्या का त्वरित निराकरण किया गया.आज शिविर में कुल 262 आवेदन मांग एवं शिकायत के प्राप्त हुए, जिनमें से 10 आवेदनों का शिविर में ही त्वरित निराकरण किया गया. पट्टे से सम्बंधित 190 आवेदनों को सक्षम प्राधिकारी को प्रेषित किया गया एवं शेष बचे आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश आयुक्त श्री मंडावी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।इस मौके पर एमआईसी सदस्य दीपक साहू,संजय कोहले,हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया,वार्ड पार्षद देवनारायण चंद्राकर,श्रीमती निर्मला साहू,राजकुमार नारायणी,काशीराम रात्रे, एल्डरमेन अजय गुप्ता,हेमा साहू सहित अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्तित थे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी
78
previous post