99
तीन दुकानों में पाई गई अनियमितता
रायपुर. कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री एन. आर. साहू के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा नगर निगम रायपुर के क्षेत्र के खमतराई, गोगांव, कोटा एवं टिकरापारा स्थित 09 उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 03 उचित मूल्य दुकान के वितरण में अनियमितता किया जाना पाया गया जिनके विरूद्ध सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।