निराश्रित पेंशन के लिए शिविर पहुंचे दिव्यांग बच्चे का 3 घंटे के अंदर हुआ निराकरण:

by sadmin
बच्चे को निगम की गाड़ी से छुड़वाया गया घर, पेंशन कार्ड भी पहुंचा घर:
दुर्ग  ! लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए दुर्ग निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जन समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है, जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दे रहे हैं। आज विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने निगम क्षेत्र सिकोला भाठा स्थित शासकीय स्कूल वार्ड 14, 15 व 16 के जन समस्या समाधान शिविर के स्थलों का निरीक्षण किया। विधायक श्री वोरा व महापौर श्री बाकलीवाल ने इस दौरान कहा कि लोगों की छोटी-छोटी ऐसी समस्याएं जो त्वरित निराकरण योग्य है उसे प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निगम द्वारा निराकृत किया जा रहा है, आम जनता को इस शिविर से काफी राहत मिल रही है। उन्होंने ये भी कहा कि इसके अलावा, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन, पट्टा जैसे आवेदनों पर ऑन स्पाॅट मौके पर निराकरण हो रहा है।
शिविर में एक महिला अपने दिव्यांग बच्चे के साथ पहुची थी बच्चे की दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने के लिए महिला कई साल से   चक्कर काट रही थी जिसकी जानकारी मिलने पर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने सम्बंधित विभाग को प्रकरण का
तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। जिस पर अमल करते विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चें पेंशन प्रकरण का निराकरण किया गया और पेंशन कार्ड उसके घर पहुचाया गया। इससे पहले आयुक्त के निर्देश पर बच्चे को शिविर स्थल से उसके घर तक निगम की गाड़ी से घर भी पहुँचाया गया।
आयुक्त श्री मंडावी ने बताया कि पट्टे से संबंधित प्राप्त आवेदनो को त्वरित सक्षम अधिकारी को निराकरण हेतु प्रेषित किया जा रहा है। दूसरे विभागों से संबंधित प्रकरण जो शिविर के माध्यम से प्राप्त होंगे उन्हें संबंधित विभागों में भेजकर उसकी सतत मॉनिटरिंग हो रहा है और उसकी जानकारी लेकर आवेदक को भी सूचित किया जा रहा है। आज नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 14, 15 एवं 16 शासकीय प्राथमिक स्कूल में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया था। आज दिनांक 17-05-2022 को कुल 87 आवेदन पत्र मांग एवं शिकायत समस्या संबंधी प्राप्त हुए जिसमे पट्टा से संबंधित 35 आवेदन पत्रों को सक्षम प्राधिकारी को त्वरित निराकरण हेतु प्रेषित किया गया। नया राशन कार्ड बनाने हेतु 11 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हे खाद्य विभाग दुर्ग को प्रेषित किया गया। नये नल कनेक्शन हेतु 7 आवेदनो को संबंधित अधिकारी को मौके पर ही निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पेंशन संबंधित प्राप्त 9 आवेदनो पर उनके खाते में राशि जमा होने की सूचना मौके पर ही देखकर निराकृत किया गया।जन समस्या निवारण शिविर के निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य हमीद खोखर, वार्ड पार्षद,शंकर ठाकुर,पार्षद खिलावन मटियारा,श्रीमती उषा ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।बुधवार को इन केंद्रों में लगेंगे जन समस्या निवारण शिविर बुधवार दिनांक 18 मई 2022 को 57 एवं 58 उरला मुख्यमंत्री वार्ड कार्यलय में जन समस्या निवारण शिविर लगेगा, जहां अपनी समस्याओं को लेकर आम नागरिक आवेदन दे सकेंगे और समाधान पा सकेंगे,दिव्यांग बच्चे की पेंशन आवेदन का हुआ निराकरण,आयुक्त ने तत्काल निराकृत करने दिया

Related Articles

Leave a Comment