70
चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 34 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। कई श्रद्धालु हार्टअटैक तो कई अन्य हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। लगातार हो रही हो मौतों पर जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है, वही दूसरी ओर केंद्र सरकार ने भी इस सबंध में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। लेकिन भाजपा प्रवक्ता इन सब मौतों को लेकर एक अजीबो ओ गरीब तर्क दे रहे हैं।
उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान शुक्रवार तक 34 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इस पर राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग अपनी-अपनी सफाई देने में लगे हैं। वहीं, उत्तराखंड बीजेपी के प्रवक्ता शादाब शम्स ने अजीब तर्क दिया है उनका कहना है की श्रद्धालुओं की मौत धार्मिक आस्था की वजह से हो रही है। इसमें मोक्ष प्राप्ति भी एक वजह है। जिसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर आ गए है।