आर्यावर्त स्कूल ने दूसरी बार बढ़ाया पाटन का गौरव, अमन कश्यप ने 12 वी बोर्ड में पाया प्रदेश में दसवें स्थान

by sadmin

पाटन. नगर में 20 वर्षो से संचालित आर्यावर्त हॉयर सेकंडरी स्कूल ने विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में गौरव हासिल करते हुवे इतिहास रचा है। बीते 2018 के सत्र में 12 वी बोर्ड में विद्यालय की छात्रा कु यशस्वी वर्मा पिता संतोष वर्मा ने 5 वा स्थान हासिल कर परिवार एवम् विद्यालय को गौरवान्वित किया था । वहीं 2022 के हायर सेकेण्डरी परीक्षा (12वी) बोर्ड में अमन कश्यप / पिता महेन्द्र कश्यप , ग्राम _चंगोरी ने 94.2%अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में दसवां स्थान हासिल करते हुवे परिवार, समाज ,विद्यालय एवम् पूरे पाटन क्षेत्र को गौरवान्वित कर इतिहास रचा है उनकी इस उपलब्धि पर जितेन्द्र वर्मा स्थायी सचिव भाजपा विधायक दल ने गांव पहुंच कर छात्र एवम् पूरे परिवार जनों को बधाई प्रेषित किया। साहिल वर्मा पिताजी महेश वर्मा ग्राम चंगोरी ने 10 वी में 95% और महेंद्र कश्यप के सुपुत्री अंजली कश्यप 10 वी में 94.2% प्राप्त किया । अमन कश्यप ,साहिल वर्मा और कुमारी अंजली कश्यप तीनो के इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर शाला प्रबन्धन समिति नवसृजन बहुआयामी शिक्षण संस्थान पाटन के अध्यक्ष दिलीप साहू, कोषाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ,अजय सिंगोर ,विनोद साहू, प्राचार्य हेमलता वर्मा प्रधान पाठक नारद सेन, जयप्रकाश साहू, संकल्प चंद्राकर ,प्रदीप वर्मा, भूपेंद्र धुरन्धर, सागर सोनी , सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई प्रेषित करते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Comment