बार्सिलोना का खिलाड़ी साथी से टकराने के बाद अचेत, मैदान पर बुलानी पड़ी एंबुलेंस

by sadmin

बार्सिलोना ने दस खिलाड़ियों से खेल रही सेल्टा विगो को 3-1 से हरा दिया। इससे टीम स्पेनिश लीग में दूसरा स्थान सुरक्षित करने के नजदीक आ गई। इस मैच में बार्सिलोना के 23 साल के रक्षक खिलाड़ी रोनाल्ड अराउखो को साथी खिलाड़ी गावी पेज से सिर से सिर टकराने के बाद एंबुलेस से अस्पताल पहुंचाना पड़ा।बार्सिलोना ने दस खिलाड़ियों से खेल रही सेल्टा विगो को 3-1 से हरा दिया। इससे टीम स्पेनिश लीग में दूसरा स्थान सुरक्षित करने के नजदीक आ गई। इस मैच में बार्सिलोना के 23 साल के रक्षक खिलाड़ी रोनाल्ड अराउखो को साथी खिलाड़ी गावी पेज से सिर से सिर टकराने के बाद एंबुलेस से अस्पताल पहुंचाना पड़ा। कैंप नाउ स्टेडियम में कनकशन का यह हादसा 61वें मिनट का है। शुरुआत में उरुग्वे के रोनाल्ड अराउखो ठीक लग रहे थे लेकिन कुछ कदम चलने के बाद लड़खड़ा कर गिर पड़े। मैच में दो गोल करने वाले पिएरे ऐमरिक ने कहा-यह बेहद डरावना रहा।

Related Articles

Leave a Comment