टेकऑफ के दौरान तिब्बत एयरलाइंस के विमान में लगी आग

by sadmin

चीन के चॉन्गकिंग में तिब्बत एयरलाइंस का एक विमान एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान रनवे को पार कर गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस फ्लाइट को चॉन्गकिंग से तिब्बत के ल्हासा तक जाना था। हालांकि, रनवे से उतरने के बाद विमान जब तक रुक पाया, उसमें आग लग चुकी थी। हादसे में कुछ यात्रियों के चोटिल होने की बात सामने आई है। विमान में 113 यात्री और 9 क्रू के सदस्य सवार थे। राहत-बचाव कर्मियों ने सभी को सही-सलामत निकाल लिया। जिन लोगों को भी चोट आई थी, उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को आग में धधकते देखा जा सकता है। हालांकि, घटना की कुछ और फोटोज में दमकलकर्मियों को आग पर पूरी तरह काबू पाते भी दिखाया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टेकऑफ से पहले ही फ्लाइट के क्रू को विमान में कुछ तकनीकी खराबी की आशंका हुई। इसके बाद आनन-फानन में टेकऑफ को रोका गया। इसी दौरान उड़ान न भरने के बाद विमान रनवे पार कर गया और इसमें आग लग गई।

 

 

Related Articles

Leave a Comment