72
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने यह खास उपलब्धि हासिल की। मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 62 रन की बड़ी जीत के साथ टीम ने अपने प्लेआफ का टिकट पक्का किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 4 विकेट पर 144 रन बनाए थे जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 82 रन पर ही ढेर हो गई।गुजरात टाइटंस की यह टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला सीजन खेलने उतरी है। अब तक कुल 12 मुकाबले खेलने के बाद टीम को 9 में जीत मिली है जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 18 अंक हासिल करने के साथ ही मंगलवार को टीम प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।