LIC के शेयर अलाटमेंट 12 मई तक होगा

by sadmin

वैश्विक अस्थिरता और बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ को लेकर घरेलू निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 16.2 करोड़ शेयर के लिए 47.83 करोड़ आवेदन मिले हैं। इसका आशय यह हुआ कि तीन गुना अधिक लोगों ने शेयर खरीदने के लिए आवेदन किया है। गत चार मई को एलआइसी का आईपीओ लाया गया था और नौ मई यानी सोमवार को आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। एलआइसी आइपीओ की जिम्मेदारी संभालने वाले वित्त मंत्रालय के दीपम विभाग के सचिव टीके पांडे ने एलआइसी के आइपीओ को आत्मनिर्भर भारत का आइपीओ करार दिया। उन्होंने बताया कि आगामी 12 मई तक एलआइसी के आइपीओ का आवंटन हो जाएगा और जिन आवेदकों को आइपीओ का आवंटन नहीं होगा, उनके पैसे उनके खाते में वापस भेज दिए जाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Comment